हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट्स में हाइक किया है. जिसके बाद से रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गई है. एक तरफ जहां लोगों पर पर्सनल लोन और होम लोन की ईएमआई का भार बढ़ गया है. तो वहीं दूसरी तरफ एफडी में निवेश करने वाले लोगों को इंटरेस्ट रेट ज्यादा मिलने की भी उम्मीद है. रेपो रेट में इजाफा से पहले से ही कुछ बैंक्स ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज में इजाफा किया था. अब फिर फिक्स डिपॉजिट के रेट में इजाफा होने की उम्मीद है. FD Interest Rate की बात करें तो बैंक वर्तमान समय में 5 से 8 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको दो ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जो आपको एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे सकते हैं. हालांकि, यह ब्याज सीनियर सिटीजन को स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से दिया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं ये दो बैंक्स कौन से हैं
#fd #interestrate #bank