#himachalpradesh #himachalcongress #himachalbjp #anuragthakur #himachalresult
हिमाचल प्रदेश की जनता ने हर 5 साल में सरकार बदलने की परम्परा को काम रखते हुए सरकार बदल दी.. बीते कल के चुनावी नतीजों के हिसाब से हिमाचल प्रदेश में भाजपा के हाथ से सत्ता चली गई। 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को यानी बीते कल घोषित हो गए। वही इस बार भाजपा 25 सीटों पर ही सिमट गई।