यूपी की लोकसभा सीट मैनपुरी उपचुनाव में आखिरकार अखिलेश अपने पारंपरिक सीट और सपा के किले को बचा ही लिया..मैनपुरी में ना सिर्फ डिंपल की जीत हुई है...बल्कि सपा की साख भी बच गई है...चाचा भतीजे के बीच सारे गिले-शिकवे भुला दिए ...मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत के बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रसपा का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया है.