"सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के बीच पिछले कुछ दिन से सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. इन दोनों के रिश्ते लगातार ख़राब होते जा रहे है. इसी बीच राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान जो कुछ हुआ उसको लेकर ये उम्मीद लगाई जा सकती है sc और सरकार दोनों की दूरियां अब और बढ़ सकती है.
दरअसल आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है और इस मौके पर राज्यसभा के नए सभापति जगदीप धनकड़ ने NJAC को रद्द किये जाने पर नाराज़गी जाता दी. उन्होंने कहा कि यह ‘‘संसदीय संप्रभुता से गंभीर समझौता’’ और उस जनादेश का ‘‘असम्मान’’ है जिसके संरक्षक उच्च सदन एवं लोकसभा हैं।आप सुनिए क्या कहा जगदीप धनखड़ ने
#supremecourt #jagdeepdhankhar #supremecourt #india #government #BJP #narendramodi #amitshah #parliamentsession #hwnews