Delhi MCD Result 2022: आम आदमी पार्टी की रोहतास नगर के सबसे कम उम्र की शिवानी पांचाल (24) ने जीत दर्ज की है। शिवानी डीटीयू से पीजी कर रही हैं। इसके अलावा वह यूपीएससी की तैयारी में भी जुटी हुई हैं। शिवानी ने पूरा चुनाव शिक्षा पर लड़ा है। उन्होंने भाजपा की मौजूदा पार्षद शुमनलता नागर को शिवानी ने हराया है।