बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल को उनकी "बंगालियों के लिए मछली पकाओ" टिप्पणी के लिए तलतला थाने में कोलकाता पुलिस ने समन भेजकर 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने परेश रावल के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थी.
#pareshrawal #pareshrawalonbengali #firaggainstrawal