ठंड में ज्यादा हार्ट अटैक क्यों होते है , कम उम्र हार्ट अटैक का कारण और बचाव , Heart Attack in Winter: दिल का दौरा अब कम उम्र के लोगों में आम हो गया है. हाई ब्लड प्रेशर, खराब खान पान की आदतें, व्यायाम ना करना और तनाव की कमी के अलावा मौसमी परिवर्तन भी आपके दिल पर कहर बरपा रहे हैं. जी हां, आपने सही सुना. सर्दियों में जब बाहर का मौसम ठंडा होता है, तो बड़ी संख्या में लोग हार्ट अटैक के शिकार हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ जाते हैं, साथ ही ऐसे मौसम में अपने दिल का ख्याल कैसे रखा जा सकता है.
Heart Attack in Winter: Heart attack has now become common among young people. Apart from high blood pressure, poor eating habits, lack of exercise and stress, seasonal changes are also wreaking havoc on your heart. Yes, you heard it right. In winter, when the weather outside is cold, a large number of people become victims of heart attack. Today we will tell you why the cases of heart attack increase in winter, as well as how to take care of your heart in such weather.
#heartattack #heartblockage #hearthealth