ताजमहल को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोर्ट में आये दिन ताजमहल को लेकर याचिका दायर हो रही है जिसे कोर्ट खारिज भी करता जा रहा है। ताजमहल को लेकर एक याचिका दायर की गयी थी जिसमे कहा गया था कि स्मारक से पहले वहां क्या निर्माण मौजूद था? इस के बारे में पता लगाने के आदेश जारी किए जाएं. साथ ही इसमें मांग की गई कि किताबों में पढ़ाए जाने वाले कथित ताजमहल के इतिहास को भी बदला जाए. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है और क्या कहा है ये भी हम आपको बता देते हैं।
#tajmahal #chiefjustice #Delhi #Court #judge #history #India #hwnews