मथुरा में आज 6 दिसंबर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है जहां पर श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास स्तिथ शाही ईदगाह मस्जिद पर लड्डू गोपाल का अभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने किया था जिसके वाद उनके राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा भी एलान किया है कि वो दोपहर बारह बजे हर कीमत पर प्राचीन श्री कृष्ण जन्मभूमि यानी शाही ईदगाह मस्जिद पर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेंगे और यही पर लड्डू गोपाल का अभिषेक भी किया जाएगा।
#babrimasjid #uttarpradesh #mathura #Masjid #Hindu #section144 #yogiadityanath #lkadvani #hwnews