Rampur By-Election: विधायकी गई, सजा भी हुई, फिर भी नहीं बदला Azam Khan का अंदाज-ए-बयां

Amar Ujala 2022-12-03

Views 1

रामपुर में उपचुनाव में अपनी धार तेज करने पहुंचे आजम खान की बयानबाजियों पर काफी सियासत छिड़ी हुई है...अपने बिगड़े बोल के चलते वो लगातार राजनीति में घिरते हुए नजर आ रहे हैं...और चौरतफा वार उनपर किए जा रहे हैं..लेकिन ऐसी क्या वजहें हैं जो कि आजम खान अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं ...क्या इसके पीछे आजम की कोई रणनीति है..या फिर रामपुर की जनता के बीच अपना जलवा बरकरार रखने की कोई प्लानिंग है ? आजम के बयान तो ऐसे-ऐसे भी रहे हैं कि उन्हें हर कोई अपने निशाने पर ले रहा है...ऐसे में एक तरफ जया प्रदा हो या फिर लोकसभा सदस्य रमा देवी कोई भी ऐसा नहीं जो आजम खान को उनकी टिप्पियों पर घेराव ना करता हो...यहां तक कि रामपुर में उनके खिलाफ मुकदमा तक दर्ज हो गया है...इतना ही नहीं आजम खान ने अपने जिगरी दोस्त मुलायम सिंह यादव को भी नहीं बख्शा था।
#rampur #rampurbyelection #azamkhan #akhileshyadav #

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS