आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बेटी राहा कपूर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है. बेटी के जन्म के बाद से बॉलीवुड का यह पॉपुलर कपल ज्यादा से ज्यादा समय राहा को देना चाहते हैं. खास बात यह भी है कि कपूर और भट्ट परिवार भी राहा से मिलने के लिए बेताब है.बता दें, आलिया ने बीते 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था. जब से ही आलिया और रणबीर पर शुभकामनाओं की बारिश हो रही है.आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा को गिफ्ट के तौर पर कस्टमाइज्ड हैंडक्राफ्टेड रजाई मिली है. रजाई की एक तस्वीर एक्ट्रेस ने खुद फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor are making headlines these days for their daughter Raha Kapoor. After the birth of their daughter, this popular couple of Bollywood wants to give maximum time to Raha. The special thing is that the Kapoor and Bhatt families are also desperate to meet Raha. Let us tell you, Alia gave birth to a daughter on November 6. Wishes have been pouring in for Alia and Ranbir ever since. Alia Bhatt-Ranbir Kapoor's daughter Raha has received a customized handcrafted quilt as a gift. A picture of the quilt has been shared by the actress herself on social media for the fans.
#AliaBhattBabyGirlRAHA #Raha #AliaBhatt