4 दिसंबर दिन रविवार को मोक्षदा एकादशी व्रत है. आज गीता जयंती भी है. आज व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पाप मिट जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है. मृत्यु के बाद व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है, जैसा कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से राजा वैखानस के पिता को नरक लोक से मुक्ति मिली और वे स्वर्ग चले गए तो चलिए आपको बताते है इसकी पूजा विधि ।
Mokshada Ekadashi fast is on 4th December, Sunday. Today is also Gita Jayanti. By observing fast today and worshiping Lord Vishnu, all the sins are removed and the person attains salvation. After death a person attains heaven, as the father of King Vaikhanas was freed from Hell and went to heaven by the virtuous effect of this fast, so let us tell you the method of its worship.
#MokshadaEkadashi2022 #MokshadaEkadashiPujaVidhi