Explainer: Airport में लंबी लाइन से छुटकारा,Boarding Pass की भी जरुरत नहीं |Digi Yatra| Good Returns

Goodreturns 2022-12-02

Views 1K

Explainer: Airport पर चेहरे से होगा चेक इन, नहीं होगी Boarding Pass की जरुरत

अब हवाई सफर हो जाएगा आसान और लंबी लाइनों में लगने का झंझट भी खत्म हो जाएगा. जी हां, जब भी आप एयरपोर्ट पर जाते हैं तो आमतौर पर एंट्री के वक्त लंबी लाइनों में लगकर वेट करना पड़ता है, लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा.Union Minister of Civil Aviation ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को नई बोर्डिंग सर्विस की शुरुआत की है, जिसके तहत अब आपका चेहरा ही आपकी पहचान होगा यानी आपका बोर्डिंग पास होगा. 1 दिसंबर को दिल्ली केIndira Gandhi International airport पर Digi Yatra की शुरुआत कर दी. फिलहाल ये सर्विस दिल्ली, बेंगलूरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू की गई है, जिसका विस्तार दूसरे चरण में मार्च 2023 तक हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा और कोलकाता के एयरपोर्ट पर किया जाएगा.

#digiyatra #aviation #airport

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS