अमर उजाला की मुहिम अपराजिता के तहत बक्शीपुर स्थित दयानंद इंटर में आयोजित सात दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। अंतिम दिन बोधिधर्मन मार्शल आर्ट क्लब के ताइक्वांडो प्रशिक्षक विशाल कुमार ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया। सात दिनों में आत्मरक्षा के कई गुर सिखाए गए हैं। इसे याद रखें तो भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मनचलों को धूल चटा सकेंगी।