देश में नशे के खिलाफ अलख जगाने का एक युवक ने बीड़ा उठाया है। समाज को जागरूक करने और युवाओं को नशे से होने वाले खतरों के प्रति आगाह करने के लिए मुनीर (26) नामक यह शख्स साइकिल यात्रा पर निकला है। केरल से कश्मीर तक की तक की इस यात्रा के दौरान हाल ही मुनीर जयपुर पहुंचा।