LPG Gas Cylinder सस्ता हुआ या महंगा? चेक करें December महीने के नए रेट | Good Returns

Goodreturns 2022-12-01

Views 21

भारत में सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहले तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर का नया प्राइस जारी करती हैं. पिछले कुछ महीने से तेल कंपनियां लोगों को लगातार राहत दे रही हैं और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में लगातार कमी कर रही है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या साल 2022 के आखिरी महीने में भी घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों के भाव में किसी तरह की कमी की गई है या नहीं. साल का आखिरी महीना लोगों के लिए राहत भरा रहा है. आज Domesticऔर कमर्शियल गैस सिलेंडरों के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. दोनों ही अपने पुराने प्राइस पर बिक रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में में 14.2 किलो वाले सिलेंडर कितने में मिल रहा है. इंडियन ऑयल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नए प्राइस जारी किए हैं.

LPG, LPG prices, commercial gas cylinder, Gas cylinder price, LPG price in december, LPG Gas cylinder price in december, Domestic gas price, Domestic LPG Price

#lpgcyclinder #decemberrules #lpgprice

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS