ओवरी में सिस्ट कैसे होता है , ओवरी में सिस्ट होने के लक्षण |Boldsky*Health

Boldsky 2022-11-30

Views 53

ओवरी में सिस्ट कैसे होता है , ओवरी में सिस्ट होने के लक्षण , Ovary Cyst Symptoms: सुपरमॉडल और जस्टिन बीबर की पत्नी हेली बीबर ने बताया कि उनकी ओवरीज़ में सेब के आकार का सिस्ट है। उन्होंने कहा कि यह एक आम स्थिति है और उनके कई फैन्स समझ सकते हैं कि वह किस दर्द से गुज़र रही हैं। रोड स्किनकेयर की फाउंडर 26 साल की हेली को इस साल मिनी स्ट्रोक भी हुआ था, जिसके बाद उनके दिल में मौजूद एक छोटे से छेद को बंद करने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी।

Ovary Cyst Symptoms: Supermodel and Justin Bieber's wife Hailey Bieber revealed that she has an apple-sized cyst in her ovaries. She said that this is a common situation and many of her fans can understand the pain she is going through. The 26-year-old founder of Rode Skincare suffered a mini-stroke earlier this year, after which she underwent surgery to close a small hole in her heart.

#Ovary #Ovarycyst #Ovarycystsymptoms

Share This Video


Download

  
Report form