Rubina Dilaik Pregnancy पर तोड़ी चुप्पी,कहा -अगली बार हमें चेक करना होगा...। Boldsky *Entertainment

Boldsky 2022-11-30

Views 215

रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. रुबीना पिछले दिनों टीवी शो 'झलक दिखला जा 10' का हिस्सा रही हैं, जिसे लेकर उन्होनें खूब लाइमलाइट भी बटोरीं. फिलहाल रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन अब रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है.रुबीना और अभिनव की शादी के चार साल हो चुके हैं. वहीं जिस तरह इस साल कई स्टार्स को पेरेंट्स बनने का सुख मिला है. इसी को ध्यान में रखते हुए रुबीना और अभिनव के फैन्स भी कपल के गुडन्यूज का इंतजार कर रहे हैं. यही वजह है कि जब रुबीना की प्रेग्नेंसी की अफवाह आग की तरह इंटरनेट पर छा गई.

Rubina Dilaik is a big name in the TV industry. Rubina has been a part of the TV show 'Jhalak Dikhhla Jaa 10' in the past, for which she also got a lot of limelight. At present, Rubina Dilaik is in the headlines for the news of her pregnancy. But now Rubina has put a brake on the news of her pregnancy. Rubina and Abhinav have been married for four years. At the same time, this year many stars have got the pleasure of becoming parents. Keeping this in mind, the fans of Rubina and Abhinav are also waiting for the good news of the couple. This is the reason that when the rumor of Rubina's pregnancy spread on the internet like a fire.

#RubinaDilaik

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS