एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल, क्राइम ब्रांच, सनलाइट कॉलोनी की टीम ने दिल्ली कैंट थाना इलाके से फॉर्च्यूनर कार लूट के सनसनीखेज मामले में वांटेड दीपक पंडित व सोनू पहलवान गैंग से जुड़े दो अपराधियों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। दोनो आरोपियों ने फॉर्च्यूनर कार लूट कांड के बाद से ही अपने आपको अंडरग्रांउड कर लिया था लेकिन सनलाइट कॉलोनी क्राइम ब्रांच की टीम भी दोनों आरोपियों की एक्टिविटी और मूवमेंट पर लगातार नजर रखे हुए थी। आरोपियों ने मामला शांत समझकर जैसे ही अपना ठिकाना बदलना चाह, वैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय प्रकाश व 25 वर्षीय हनी रावत उर्फ बड़ी आंख के रूप में हुई है। दोनो आरोपी संगम विहार दिल्ली के रहने वाले है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दिनांक 29 अक्टूबर 2022 की सुबह थाना दिल्ली कैन्ट इलाके में तीन बदमाशों ने बंदुक की नौक पर फॉर्च्यूनर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ था। बदमाश इस पूरी घटना को महज 2 मिनट में अंजाम देकर फरार हो गये थे। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी।