या कुंदेन्दु | Ya Kundendu | Goddess Saraswati Vandana Mantra with Lyrics for Student, Exam, Success

Just Bhakti Sagar 2022-11-29

Views 13

Watch Goddess Saraswati Vandana (सरस्वती वन्दना) Mantra with Lyrics for Students Exam Success & worship of Mata Sarasvati या कुंदेन्दु or Ya Kundendu Tusharahara Dhavala (या कुन्देन्दु- तुषारहार धवला) With Lyrics Saraswati Vandna (सरस्वती वन्दना).

मां सरस्‍वती को व‍िद्या व वाणी की देवी कहा गया है। उनकी पूजा बसंत पंचमी पर मुख्‍य रूप से होती है जो उनके प्राकट्य का द‍िवस भी माना जाता है। मां सरस्वती को शारदा, वीणावादिनी, वीणापाणि जैसे नामों से भी जाना जाता है। उनके स्‍वरूप का बखान ऐसे क‍िया गया है : ज‍िनके एक मुख, चार हाथ हैं। मुस्कान से उल्लास ब‍िखरता है, दो हाथों में वीणा-भाव संचार एवं कलात्मकता की प्रतीक है। पुस्तक से ज्ञान और माला से ईशनिष्ठा-सात्त्विकता का बोध होता है। मां सरस्‍वती का वाहन राजहंस माना जाता है और इनके हाथों में वीणा, वेदग्रंथ और स्फटीकमाला होती है।

मां सरस्‍वती के इस स्‍वरूप और महानता का बखान उनका वंदना में क‍िया गया है। साहित्य, संगीत, कला की देवी की पूजा में इस वंदना को अन‍िवार्य रूप से शामिल क‍िया जाता है। अगर आप भी बसंत पंचमी या अन्‍य क‍िसी मौके पर सरस्‍वती पूजन करते हैं तो इस वंदना को जरूर पढ़ें।

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा

सरस्‍वती वंदना या कुन्देन्दुतुषारहारधवला का अर्थ

इन शब्‍दों का अर्थ है क‍ि जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली मां सरस्वती हमारी रक्षा करें

Start your day with "Just Bhakti Sagar" to bring peace to your soul.we offer mantras, chants, stotram, Sahastranam, and Devotional Songs. Don’t Forget to Subscribe to this Channel for more Bhajan, Devotional Songs.

ऐसे ही मंत्र, स्त्रोतम, सहस्त्रनाम, नामावली, अष्टकम और भक्तिमय गानो को सुनने के लिए आपके अपने चैनल को "Just Bhakti Sagar" को SUBSCRIBE करे और ज्यादा से ज्यादा Share कीजिये |

#yakundendu #saraswati #saraswatimantra #याकुंदेन्दु #sarasvati

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS