नाक छिदवाने के बाद देखभाल कैसे करें | नाक छिदवाने के फायदे | Boldsky *Entertainment

Boldsky 2022-11-29

Views 48

नाक छिदवाना यूं तो भारत में परंपरा है, लेकिन इन दिनों फैशन और स्टाइल के लिए भी लड़कियां नाक में तरह-तरह की बाली, नथ पहनना पसंद करती हैं. भले ही ये परंपरा हो, लेकिन नाक छिदवाने के कुछ फायदे भी हैं. नाक छिदवाने से सेहत को कई फायदे होते हैं. कई वैज्ञानिकों ने इसे बीमारियों को ठीक करने की वैकल्पिक प्रक्रिया माना है. कहते है कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़ी बीमारियों को ठीक करता है. आयुर्वेद की मानें तो नाक छिदवाने से महिलाओं को डिलीवरी के दौरान दर्द कम होता है। इसके अलावा अन्य कई लाभ होते हैं। इसलिए कई महिलाएं नाक छिदवाती हैं, लेकिन कई बार नाक छिदवाने के बाद काफी दर्द और फोड़ा बन जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए नाक छिदवाने के बाद ठंडक देने वाली चीजें लगानी चाहिए। तो चलिए बताते है नाक छिदवाने के फायदे और नाक छिदवाने के बाद दर्द से बचने के लिए इस क्या लगाना चाहिए.जिससे इंफेक्शन का खतरा कम होगा.

Nose piercing is a tradition in India, but these days for fashion and style also girls like to wear different types of earring, nath in their nose. Even though it is a tradition, there are some benefits of getting nose pierced. Nose piercing has many health benefits. Many scientists have considered it as an alternative process to cure diseases. It is said to cure diseases related to physical, mental and emotional. According to Ayurveda, by piercing the nose, women get less pain during delivery. Apart from this there are many other benefits. That's why many women pierce the nose, but many times after piercing the nose, there is a lot of pain and abscess. To avoid such situation, cooling things should be applied after nose piercing. So let's tell the benefits of nose piercing and what should be applied to avoid pain after nose piercing. This will reduce the risk of infection.

#NosePiercingBenefits #NosePiercingCare

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS