Rampur Election 2022: रामपुर में इन दिनों विधानसभा का उपचुनाव (Rampur Chunav) हो रहा है... सपा (Samajwadi Party) का गढ़ रहा रामपुर बचाने के आजम खान (Azam Khan) को सब कुछ करने को तैयार है... आजम ने एक रैली (Azam Khan Rally) को संबोधित करते हुए भावुक हो गए... उन्होंने कहा है कि मैने रामपुर के लिए क्या नहीं किया है... सब कुछ किया अस्पताल, कॉलेज सब कुछ बनाया है... जिसकी वजह से सरकार मेरी जान की दुश्मन हो गई है... इस बार मेरे साथ धोखा मत करना... मेरे पास वक्त बहुत कम है...