Savarkar को लेकर Raj Thackarey और Rahul Gandhi आमने सामने I Mumbai I MNS I Congress

HW News Network 2022-11-28

Views 21


"Raj Thackeray on Rahul Gandhi: मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) ने अपनी बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। दरअसल भारत जोड़ी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर विवादित बयान दिया था। वहीं अब राज ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान पर बात करते हुए उनकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ""वो कौन होते है जो सावरकर के योगदान पर सवाल उठाने की बात करते है।""

संबोधन के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रणनीति पर भी बात कही और कहा अंग्रेजों ने भी अपनी रणनीति के लिए झूठी माफी मांगी थी। वहीं अपनी बात पर जोर देते हुए, ठाकरे ने याद किया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी एक सामरिक वापसी का विकल्प चुना था, जब स्थिति टकराव के लिए अनुकूल नहीं थी और समय पर जवाबी कार्रवाई की गई थी।

#rajthackeray #rahulgandhi #savarkar #maharashtra #bharatjodoyatra #congress #mns #hwnews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS