Vivah Panchami is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of the month of Marshish. This year the festival of Vivah Panchami will be celebrated on 28 November. But do you know why Vivah Panchami is celebrated? If not, then let us tell you. According to the beliefs of Sanatan Dharma, on this day Lord Shri Ram married Mother Sita.
हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है। इस साल विवाह पंचमी का त्योहार 28 नवंबर को मनाया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विवाह पंचमी क्यों मनाई जाती है.अगर नहीं तो चलिए बताते हैं आपको.सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम ने माता सीता से विवाह रचाया था।
#VivahPanchami2022 #SitaRam