छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित स्टेट हाईस्कूल का मैदान रविवार को 'वॉर जोन' में बदल गया था। यहां गोलियां और बम बरसाए जा रहे थे। बचने के लिए कभी पेड़ों की आड़ ली जाती तो कभी जमीन पर लेट जाते। इस दौरान कुछ लोगों को बंदूक में लगे चाकुओं से भी मार दिया गया। छापामार इस लड़ाई में कुछ लोग घायल भी हुए...
#rajnandgaonnews #27thNCCDayCelebration #chhattisgarhnews