ऋचा चड्ढा को लेकर अक्षय कुमार का ट्वीट अब उन्ही पर भारी पड़ गया है फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए उन्हें कहा है की जैसी बात कही है ये आपसे उपेक्षित नहीं थी। आपको बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री अपने ट्वीट की वजह से विवादों में फंसती नजर आ रही हैं।
#AkshayKumar #PrakashRaj #GalwanValley #Maharashtra #GalwanTweetControversy #Galwan #AnupamKher #Mumbai #POK #Pakistan #Bollywood #Actor #Actress #IndianArmy #HWNews