योग गुरु रामदेव एक बार फिर से विवादों में हैं। शुक्रवार को बाबा रामदेव ने महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी की है। महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने कहा कि, महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं। सलवार कमीज पहन कर भी अच्छे लगते हैं... मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छे लगते हैं। जिसके बाद बाबा रामदेव की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
#babaramdev #राष्ट्रीयमहिलाआयोग #amrutafadnavis #swatimaliwal #patanjali #socilamedia #viralvideo #controversialstatement #controversy #hwnews