#bharatjodoyatra #rahulgandhi #kanhaiyakumar
Bharat Jodo Yatra में पाकिस्तान जिंदाबाद के आरोपों के बीच Congress ने Kanhaiya Kumar को किया आगे। कन्हैया कुमार ने कहा कि जब यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी तो यह कांग्रेस के लिए उत्सव थी। अब यह महोत्सव बन चुकी है। ऐसे लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं जो देश में भाईचारा और अमन चाहते हैं। भाजपा यात्रा के मामले में उलजुलूल मुद्दों को हवा देती है।