#coronavirus #china #covid
चीन में लगातार दूसरे दिन 31 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले एक दिन में देशभर के भीतक 32,695 नए स्थानीय मामले दर्ज किए, जो एक नया दैनिक रिकॉर्ड है। इनमें 3,041 मामलों में रोग के लक्षण थे जबकि 29,654 मामलों में कोई लक्षण नहीं पाए गए।