शाकाहारी खाने का आर्डर देने के बाद भी मांसाहारी भोजन परोस दिया गया। इसका विरोध करने पर रेस्टारेंट वालों द्वारा अभद्रता शुरु कर दी गई। इस दौरान गाली गालौज करते हुए मैनेजर के साथ प्रवीन सिंह, दीपक यादव व अन्य करीब 20 से 25 लोगों ने इशांत व शौर्य पर हमला कर दिया गया...
#barabankinews #restaurant #merchantnavyofficer