Instant Loan Apps से रहें सावधान नहीं तो हो सकता है नुकसान, SBI ने दी Safety Tips| Good Returns

Goodreturns 2022-11-24

Views 1

देश भर के कई कई शहरों में इंस्टेट लोन देने वाली ऐप्स बढ़ रही हैं. ऐसी कंपनियों लोगों को घर बैठे केवल आधार कार्ड और पैन नंबर डिटेल्स लेने के बाद लोन ऑफर करती हैं. कई बार ऐसी ऐप्स को लेकर फ्रॉड के मामले भी सामने आते हैं. ऐसे में देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ग्राहकों को फ्रॉड का शिकार होने से बचाने के लिए चेतावनी जारी की है. बता दें कि इस पहले आरबीआई भी चेतावनी जारी कर चुका है. एसबीआई ने ट्वीट कर लोगों को ठगी से बचने की सलाह दी है. एसबीआई ने ट्वीट कर लिखा कि 'फर्जी इंस्टेंट लोन एप्स से सावधान! कृपया suspicious links पर क्लिक न करें या एसबीआई या किसी अन्य बैंक की किसी फ्रॉड यूनिट को अपनी इंफोर्मेशन ना दें.साथ ही बैंक ने साइबरक्राइम में रिपोर्ट के लिए लिंक भी ट्वीट किया

#sbi #instantloanapps #safetytips

Share This Video


Download

  
Report form