#gujaratelection2022 #gujarat
गुजरात की राजनीति में सौराष्ट्र को पाठशाला के तौर पर देखा जाता है। 54 विधानसभा सीटों वाला सौराष्ट्र गुजरात की राजनीति में बेहद खास जगह रखता है। सालों से यहां मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही देखने मिलता रहा है और इस मुकाबले में हमेशा कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है और बीजेपी को यहां काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गुजरात की 182 सीटों में से 48 सीटें यहां से हैं जो कि मध्य गुजरात के बाद सबसे ज्यादा सीटों का इलाका है। मध्य गुजरात में 61 सीटें हैं। अब बात करते हैं भाजपा के यहां कमजोर होने की। सौराष्ट्र में आखिर क्यों बीजेपी अपने आप को कमजोर पाती है। यही हम इस रिपोर्ट में देखने का प्रयास करेंगे।