बिग बॉस 16 के घर में इन-दिनों फुल टू ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां इस हफ्ते शिव ठाकरे घर के नये कैप्टन है. वहीं घर से बेघर होने के लिए अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, अंकित गुप्ता और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेट हुए है. ऐसे में अब सुम्बुल के पिता तौकीर हसन खान ने दर्शकों से अपनी बेटी को वोट न देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सुम्बुल को रियलिटी शो में भेजने का पछतावा है. शो में जो लड़की दिख रही है, वह मेरी बेटी बिल्कुल भी नहीं है....आप भी सुनिए सुम्बुल के पिता ने क्या कहा.
Full drama is being seen in Bigg Boss 16 house these days. Where Shiv Thackeray is the new captain of the house this week. At the same time, Archana Gautam, MC Stan, Ankit Gupta and Soundarya Sharma have been nominated for eviction. In such a situation, now Sumbul's father Tauqeer Hasan Khan has urged the audience not to vote for his daughter. He said that he regretted sending Sumbul to the reality show. The girl seen in the show is not my daughter at all.... You also listen to what Sumbul's father said.
#BiggBoss16 #SumbulTouqeerLKhan