पिछोर विधासभा सीट केपी सिंह की राजनैतिक विरासत है...ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केपी सिंह यहां से लगातार पिछले 30 सालों से विधायक बनते आ रहे हैं...साल 1993 में पहली बार केपी सिंह की इंट्री हुई..2008 में 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने वाले केपी सिंह..2018 में मात्र 26 सौ वोटों से जीते.. लेकिन कांग्रेस में उनका कद हमेशा बढ़ता चला गया...इस कद को कम करने की बीजेपी की कोशिश भी लगातार जारी है..और बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए रणनीति भी बना रही है...अब देखना दिलचस्प होगा कि साल 2023 में पिछोर का किला कौन जीतेगा....