सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म होने जा रही है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच के लिए उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है. कोर्ट ने 17 नवंबर को पांच दिनों के अंदर आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने के लिए कहा था.
#shraddhamurdercase #aftabameenpoonawala #Plygraphtest