बिग बॉस 16 के घर में लोग और रिश्ते पल में बदल जाते हैं। हर हफ्ते एक सदस्य घर से बेघर होता है और उसके साथ ही घर में कंटेस्टेंट की स्ट्रेटेजी, बात करने के तरीके और दूसरे कंटेस्टेंट के साथ व्यवहार सब बदल जाता है। वीकेंड के वार में सलमान खान ने बिग बॉस के घर से गौतम विज को बेघर कर दिया है। जिसके साथ ही गौतम और सौंदर्य, जो एक दूसरे को कपल बताते है, वह अलग-अलग हो गए हैं। अब इसका फायदा न सिर्फ शालीन भनोट उठाते नजर आ रहे हैं, बल्कि खुद सौंदर्य भी गौतम को धोखा देने के फुल प्लान में नजर आ रही हैं।
#BiggBoss16 #ShalinBhanot #SoundaryaSharma