सिंधिया के प्रभाव वाली कोलारस विधानसभा सीट पर वर्तमान में भारी खींचतान होती नजर आ रही है...साल 1957 से अस्तित्व में आई कोलारस सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस 6 बार और बीजेपी 5 बार चुनाव जीती है..राजमाता सिंधिया के समय उनके प्रभाव के चलते बीजेपी जीतती रही..तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से कांग्रेस का प्रभाव बढ़ा..और उस समय कांग्रेस ने यहां से जीत का परचम लहराया...लेकिन अब हालात अलग हैं... सिंधिया बीजेपी का हाथ थाम चुके हैं... और यहां पुरानी बीजेपी और सिंधिया बीजेपी के बीच द्वंद्व होता नजर आ रहा है...जिसका फायदा कांग्रेस या बसपा को मिल सकता है...ऐसे में 2023 में कौन होगा पास और कौन फेल जानने के लिए देखिए...