सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और तेलुगु एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी का 15 नवंबर की सुबह निधन हो गया। 79 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 16 नवंबर को हैदराबाद के महाप्रस्थानम श्मशान घाट में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जहां साउथ सिनेमा के कई दिग्गज स्टार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। वहीं अंतिम संस्कार के बाद बीते गुरुवार को महेश बाबू और उनके परिवार ने कृष्णा के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जहां से उनकी भावुक कर देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Superstar Mahesh Babu's father and Telugu actor Krishna Ghattamaneni passed away on the morning of 15 November. At the age of 79, the actor said goodbye to the world. He was cremated with state honors at the Mahaprasthanam cremation ground in Hyderabad on 16 November, where many veteran stars of South Cinema came to bid him a final farewell. On the other hand, after the last rites, on Thursday, Mahesh Babu and his family organized a prayer meeting for Krishna, from where his emotional pictures are going viral.
#Maheshbaby #Fatherprayermeet #Emotional