चांदपुर वन रेंज के गांव पाटला के जंगल में एक अजगर दिखा तो वहां भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन अफसरों ने मौके पर पहुंचकर अजगर के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब आधा घंटे की मेहनत के बाद वन अधिकारियों व कर्मचारियों ने अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई थी। एसडीओ वन विभाग ज्ञान सिंह ने बताया कि अजगर मिलने की सूचना पर तुरंत टीम को भेज दिया गया था। अजगर सुरक्षित है और उसे वन क्षेत्र में छोड़ा गया है।