Russian Missile in Poland: क्या यूक्रेन जंग में होगी NATO की एंट्री? World War की शंका से डरी दुनिया

Jansatta 2022-11-16

Views 30

Russian Missile in Poland: यूक्रेन (Ukraine) में रूसी मिसाइल हमले के बीच पोलैंड (Poland) में एक रूसी रॉकेट के गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। न्यूज़ एजेंसी एएफपी (AFP) ने बताया कि पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने रूसी रॉकेट के उसके क्षेत्र में गिरने की पुष्टि की है, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा (Andrzej Duda) और अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) बाइडेन (Joe Biden) ने पूर्वी पोलैंड में हुए विस्फोट पर बातचीत की। इस घटना के बाद दुनिया भार में ये सवाल उठ रहा है कि क्या नाटो देश पोलैंड पर मिसाइल गिरने की घटना के बाद नाटो (NATO) जंग में शामिल हो जाएगा, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो इसका मतलब तीसरे विश्व युध्द (World War) की तरफ बढ़ाना हो सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS