अब तक आदिवासी वोटर्स की फिक्र में घुल रही बीजेपी ऐन बिरसामुंडा की जयंती पर ही उन्हें भूल रही है। पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिन को आदिवासी जनजाति गौरव दिवस का नाम देकर इसका मान बढ़ाया था। अब उसी खास दिन कोई बड़ा नेता प्रदेश में झांकने तक नहीं आ रहा है। इसकी असल वजह क्या है, सुनकर शायद आप भी चौंक जाएंगे।