Dengue Cases In UP: यूपी में इन दिनों डेंगू (Dengue Cases) कहर बरपा रहा है... राज्य की राजधानी लखनऊ (Dengue Cases In UP) में तेजी से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं... राजधानी (Dengue Cases In Delhi) के राज्य के अन्य जिलों से भी लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं... राज्यभर में डेंगू मरीजों (Dengue Fever) की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है... यूपी में इस समय डेंगू (Dengue Cases In UP) के मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं... मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं.... डेंगू के प्रकोप को देखते हुए हाईकोर्ट ने भी इस मामले दखल दिया है... वहीं बीते शनिवार सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Dengue) हाई लेवल बैठक की थी..