G20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को G20 की बैठक होने वाली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होने आज बाली पहुंचेंगे। 45 घंटों की इस यात्रा में वे 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में G20 में शामिल देशों के 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकत भी शामिल है।