हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा सरकार के मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा और कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर दारचा पोलिंग बूथ में एक साथ चाय की चुस्की लेते नजर आए। दोनों प्रत्याशी लाहौल के दारचा स्थित पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंचे थे। कड़ाके की ठंड होने से दोनों नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरमा-गरम चाय के साथ शनिवार को हुए मतदान को लेकर दोस्ताना माहौल में चर्चा की। इस दौरान दोनों ने अलाव का भी आनंद लिया।