राष्ट्रय पति द्रौपदी मुर्मू को लेकर TMC के नेता द्वारा दिए गए बयान पर विवाद तेज़ हो गया है। पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अखिल गिरी का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लुक पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा TMC नेता को पद से बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठा रही है।
#DraupadiMurmu #MamataBanerjee #TMC #Look #BJP #WestBengal #AkhilGiri #Criticism #TrinamoolCongress #ControversialStatement #PresidentOfIndia #SaketGokhale #Protest #HWNews