Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की क़यादत (नेतृत्व) में 'भारत जोड़ो यात्रा' इन दिनों महाराष्ट्र में है. राहुल ने बुध (9 नवंबर) को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को ख़िताब किया. इस दौरान राहुल गांधी का नया अंदाज़ देखने को मिला. उन्होंने यह बताने के लिए कि पार्लियामेंट में अपोज़िशन लीडरान के साथ क्या होता है, दो बार अपना माइक्रोफोन बंद कर दिया. राहुल गांधी ने अपना माइक्रोफोन बंद करते हुए कहा, 'हमने यह भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू की क्योंकि मीडिया हमें उजागर करने की हालत में नहीं है और संसद में भी अपोज़िशन के साथ हमेशा से ही ऐसा होता आया है.'
#RahulGandhi #BharatJodoYatra #Congress #China #Inflation #Unemployment #HWNews #BharatJodo #PMModi #BJP #AgnipathScheme #Notebandi #Demonetization