तेल स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी मानी जाती हैं. अधिकतर लोग तेल का इस्तेमाल बालों की देखभाल के लिए करते है. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए तेल का इस्तेमाल करते हैं. इसमें फैटी एसिड, विटामिन ई, लिनोलेइक एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन के लिए सीरम की तरह कार्य करता है. अगर आप चेहरे पर तेल लगाते हैं तो यह आपकी स्किन को झुर्रियों, फाइन-लाइंस, दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकता है. हालांकि, गर्मी के सीजन में तेल को चेहरे पर लगाने से बचें. अगर आप तेल को चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं तेल को चेहरे पर लगाने के नुकसान क्या हैं?
Oils are considered very healthy for health. Most people use oil for hair care. At the same time, there are some people who use oil to remove skin related problems. It contains fatty acids, vitamin E, linoleic acid and antibacterial properties, which acts like a serum for your skin. If you apply oil on the face, it can rid your skin of wrinkles, fine-lines, blemishes.
#Faceoil #Disadvantage