Rani Mukherjee Pink Saree Look Viral, 44 Age में भी Pink Glow ,
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 90 के दशक की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। एक्ट्रेस को बुधवार रात अनुपम खेर और बोमन ईरानी की फिल्म 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया। इस दौरान रानी का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Actress Rani Mukerji is one of the powerful actresses of the 90s, who is still seen winning the hearts of people with her beauty. The actress was spotted at the screening of Anupam Kher and Boman Irani's film 'Uchai' on Wednesday night. During this, a very glamorous look of Rani was seen, whose pictures are becoming very viral on social media.
#ranimukherjee #ranimukherjeeage #ranimukherjee