Justice UU Lalit: 74 दिन के कार्यकाल में CJI Lalit ने दिए कई अहम फैसले | Supreme Court

Amar Ujala 2022-11-08

Views 6



#cji #cjilalit #supremecourt
भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित न्यायपालिका के दूसरे सीजेआई रहे जिन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की बेंच में पदोन्नत किया गया था। जस्टिस ललित ने अपने 74 दिनों के छोटे कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले दिए और कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग और मामलों को सूचीबद्ध करने के संबंध में प्रक्रिया को बदलने जैसे कदम उठाए। 9 नवंबर, 1957 को जन्मे जस्टिस ललित को 13 अगस्त, 2014 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और उन्होंने 27 अगस्त, 2022 को 49वें सीजेआई के रूप में शपथ ली थी। 8 नवंबर उनके कार्यालय का अंतिम दिन था। वह बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट बेंच में पदोन्नत होने वाले दूसरे सीजेआई थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS