गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल इलाके में रेस्त्रां में घुसकर मारपीट करने के मुख्य आरोपी मानबेला निवासी विनोद कुमार मिश्रा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल के नौका विहार के पास स्थित रेस्त्रां में एक नवंबर को मारपीट हुई थी। खाने को लेकर विवाद में हुई घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया था। पुलिस ने रेस्त्रां मालिक राहुल सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी केस दर्ज किया गया है।